Generally coconut is preferred during worship of God but sometimes coconut gets rotten and everyone thinks that something inauspicious happened but this is the auspicious thing happens in temple and There is a special reason to consider bad coconut as auspicious.
अक्सर पूजा के दौरान नारियल चढ़ाया जाता है और कई बार नारियल खराब निकल जाता है। ऐसे में अधिकांश लोग उसे फेंक देते हैं और उन्हें इस बात का डर रहता है कि कुछ अशुभ हो गया लेकिन पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। खराब नारियल को शुभ मानना का एक खास कारण होता है।
#Coconutandgod #Spoiledcoconut #Coconutworship